नावकोठी प्रखंड के पहसारा गांव स्थिति मैदान में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

author
0 minutes, 0 seconds Read

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय। रिपोर्ट: अभिषेक भारती। बेगुसराय,शुक्रवार को बेगुसराय जिला के नावकोठी प्रखंड के पहसारा गांव स्थिति मैदान में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान थे। मंच पर पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह सहित कई गण मन नेता मौजूद थे।

पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि‌ अंतर राज्यीय दंगल प्रतियोगिता को देखकर दंग रह गया। यहां पहसारा गांव में स्टेडियम होना चाहिए। खेल में हार जीत होते रहता है। पहलवान भाइयों का हौसला देखकर दिल खुश हो गया। आज खेल से सरकारी नौकरी भी मिलती है, इसलिए जो भी खेल खेलें पूरी मजबूती से खेल देश दुनिया में नाम होगा।

लोजपा (रामविलास) के नेता श्री सुदर्शन सिंह ने कहा कि पहसारा स्थित गांव में कई सदियों से पहलवानी कुश्ती हो रही है। यहां के नौजवान कर्म योग्य है, जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि बेगूसराय के दिनकर की धरती पहसारा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तत्वावधान में आयोजित अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता कुश्ती में दाव पेज का प्रदर्शन करते हुए। कुश्ती में प्रथम पहलवान करण जी एवं द्वितीय स्थान मेडल पहसारा के भोला जी प्राप्त किया।

आयोजित अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ और सैकड़ो दंगल प्रेमी मैदान में मौजूद थे। वरिष्ठ लोजपा नेता श्री सुदर्शन सिंह ने गुलदस्ता ,चादर एवं अंग वस्त्र देकर अपने खूबसूरत शब्दों में मुझे सम्मान दिया है। उन्हें भी तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। लोजपा रामविलास के पदाधिकारी जिला सचिव श्री गोपाल सिंह, जिला सचिव मोहम्मद कासिम, जिला संगठन सचिव सुबोध कुमार, जिला संगठन सचिव श्री चंदन सिंह पहसारा, पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कुणाल किशोर, अभिनंदन चितरंजन, सूरज कुमार के अलावा लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वाणीश्री न्यूज़ चैनल का अपील

नमस्कार।

हम निःस्वार्थ भाव से आपके समक्ष क्षेत्र की खबरों को वेब पोर्टल, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से प्रसारित करते हैं।

अपने आसपास की घटनाओं या खबरों को प्रकाशित कराने हेतु आप उस घटना या खबर को हमारे व्हाट्सएप नंबर 9580301317 पर भेज सकते हैं। या इसी माध्यम से हमसे जुड़ कर किसी प्रकार का विज्ञापन भी दे सकते हैं।

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर हमारे चैनल Vaanishree News

को सब्सक्राइब कर हमें मदद करें।


नमस्कार।

हम निःस्वार्थ भाव से आपके समक्ष क्षेत्र की खबरों को वेब पोर्टल, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से प्रसारित करते हैं।

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर हमारे चैनल Vaanishree News

को सब्सक्राइब कर हमें मदद करें।

This will close in 10 seconds

You cannot copy content of this page