
वाणीश्री न्यूज़ डेस्क, वैशाली। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक महुआ एसडीएम किसलय कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समिति के सदस्यगण, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (MO) एवं AGM महुआ उपस्थित रहे।
बैठक में जन वितरण प्रणाली से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कुछ सदस्यों द्वारा यह बताया गया कि कुछ डीलर लाभुकों से तीन माह तक अंगूठा लगवाकर केवल दो माह का ही अनाज वितरण कर रहे हैं। वहीं, घटतौली की समस्या भी उजागर की गई। इस संदर्भ में AGM महुआ द्वारा बताया गया कि अरवा चावल के उठाव में कठिनाई हो रही है।
इस पर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उठाव की जिम्मेदारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार AGM की है, और उन्हें DSD ट्रांसपोर्टर्स को अनुशासन में रखते हुए सभी डीलरों को समय से एवं उचित मात्रा में अनाज उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
सभी MOs को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के डीलरों द्वारा किसी भी प्रकार की घटतौली न होने दें, लाभुकों से नियमित रूप से फीडबैक लें, और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना शीघ्र अनुमंडल कार्यालय को दें। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि शिकायतें सत्य पाई जाती हैं तो संबंधित MO एवं AGM के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।