
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर में सांप का रेस्क्यू करने गए स्नेक सेवर को सांप ने काट लिया और वहां उपस्थित लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। सबों के सामने वैशाली का स्नेक सेवर और स्नैक मैन से प्रसिद्ध राजापाकर थाना अंतर्गत बाकरपुर गांव निवासी जेपी यादव मूर्छित हो गए। यह घटना समाज पर एक धब्बा छोड़ गया।
पूरा मामला रविवार दोपहर का है जब बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार शाह के चावल गोदाम में पुराना और विशाल कोबरा सांप निकला। इसके बाद सांप की रेस्क्यू के लिए स्नेक सेवर जेपी यादव को बुलाया गया। जिसके बाद वहां पहुंचे जेपी यादव ने सांप को पकड़ा और इस दौरान सांप ने उन्हें डस लिय। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और नजरअंदाज करते हुए सांप को डब्बे में बंद करने की कोशिश करने लगे।
इसके कुछ देर बाद अचेत होकर वहीं गिर पड़े। इन सारी घटना को वहां मौजूद कई दर्जन लोग देखते रहे साथ ही साथ वीडियो भी बनाते रहे लेकिन किसी ने तत्काल उनकी मदद नहीं की और जब मदद की तब तक देर हो चुकी थी। यह समाज की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
इस संबंध में उनके चचेरे भाई ने कहा कि सांपों का रेस्क्यू करना उनका पेशा नहीं था बल्कि जीवों की रक्षा करना शौक था। कई वर्षों से वह यह कार्य करते आ रहे थे। जो लोग सांप पकड़ने के लिए बुलाकर ले गए थे उनका जवाबदेही था। साथ ही साथ इंसानियत भी यही था कि वे लोग जेपी की मदद करते लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
स्थानीय लोगों ने उनके निधन को समाज की बड़ी क्षति बताया है और प्रशासन से उनकी निःस्वार्थ सेवा के सम्मान में उचित सहयोग की मांग की है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।