
न्यूज डेस्क वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के बीटेक के छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित स्टार्टअप खेतीग्रो का चयन एशिया की सबसे बड़ी बिज़नेस मॉडल प्रतियोगिता यूरेका 2025 के ज़ोनल राउंड्स के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता आईआईटी बॉम्बे के उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की जाती है।
प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल की बड़ी उपलब्धियां में शामिल होते हुए खेतीग्रो ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 25,000 से अधिक टीमों में से चुनिंदा टीमों को ही ज़ोनल राउंड्स में जगह मिली है।टीम खेतीग्रो आईआईटी दिल्ली में ज़ोनल राउंड में हिस्सा लेगी और अपनी प्रस्तुति पेश करेगी।
जिला स्टार्टअप समन्वयक इंजीनियर देवाशीष कुमार ने बताया कि खेतीग्रो ने साबित किया है कि वैशाली के युवा भी नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
टीम के सदस्य समीर कुमार (लीडर), पुरुषोत्तम कुमार, अभिषेक कुमार, सीमा कुमारी, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार और वर्षा ने बताया कि उनका स्टार्टअप किसानों की समस्याओं को तकनीकी और टिकाऊ समाधानों के ज़रिए दूर करने पर केंद्रित है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के प्रोफेसर इंचार्ज आलोक कुमार और सुमित लाल ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी स्टार्टअप और नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगी।