
न्यज डेस्क विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के लिए वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली मुजफ्फरपुर सीमा पर बने चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल प्रत्येक आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी कर रही है।
इस दौरान पुलिस की टीम अवैध शराब, नगद राशि, हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जांच पर विशेष ध्यान दे रही है। गुरुवार को वैशाली थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर एवं वैशाली सीमा पर मोटर निरीक्षक रविकांत शर्मा एवं खनन निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया जिसके कारण वैशाली और मुजफ्फरपुर के सीमा पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। इस इस दौरान जुर्माने के रूप में लगभग 72000रुपये तथा लगभग 72 चालान काटे गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे