
न्यूज़ डेस्क, महनार, वैशाली। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को महनार के गंगा दियारा इलाके में देसी शराब के अवैध निर्माण के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चला, जिसमें प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ महनार ने किया, जिसमें उत्पाद विभाग, CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), श्वान दस्ता, ड्रोन यूनिट और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें शामिल थीं।
अभियान के मुख्य बिंदु:
गंगा दियारा क्षेत्र में 8 से 10 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया।
मौके से लगभग 11,500 किलो जावा गुड़ बरामद कर नष्ट किया गया।
करीब 650 लीटर देसी शराब को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए की गई है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।