न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर थाना के बाजितपुर मलाही निवासी नेवी के जवान शहीद दीपक कुमार का पार्थिक शरीर जैसे ही घर पहुँची पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। भारत माता की जय, शहीद दीपक कुमार अमर रहे के नारों से गुंजायमान हो गया। नौजवानों द्वारा पासवान चौक से हीं सैंकड़ों गाड़ी से नारे लगाते हुए शहीद दीपक कुमार की अगुवाई करते हुए उनके घर पहुंचे। जैसे हीं घर के दरवाजे पर गाड़ी रुकी सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे महिलाओं और पुरुषों द्वारा नम आंखों से उनको श्रधांजलि दी।
वहीं साथ मे आये आर्मी के जवानों द्वारा पूरे मान सम्मान के साथ शव को उतराते हुए कदम ताल में पर्थिक शरीर को दरवाजा पर रखा गया। जैसे ही तिरंगे से लिपटा पार्थिक शरीर को परिवार के सदस्यों ने देखा लिपटकर शहीद की पत्नी, माँ, भाई, बहन इत्यादि चीत्कार मारकर रोने लगे। शव के साथ आये आर्मी और नेवी के अधिकारी ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी। ततपश्चात अन्तिम संस्कार हेतु चेचर घाट के लिए रवाना हुआ। रास्ते भर सैंकड़ो बाइक सवार द्वारा शव वाहन की अगुवाई करते और नारे लगाते हुए चेचर घाट पहुँचा जहाँ साथ आये सभी जवानों द्वारा कदम ताल में शव को गंगा किनारे ले गये। जहाँ मृतक के पुत्र और भाई से पुष्प अर्पित करा श्रधांजलि दिलाई गई।
ततपश्चात शव के साथ आये आर्मी के जवान उत्तम कुमार, माधव कुमार, अजित धनवार, दीपक गिरी, निरज कुमार, प्रकाश कुमार, इंस्ट्रक्टर बब्लू कुमार और नेवी के चन्दन कुमार, नवीन कुमार, योगेश ख़तवार एवं रवि प्रकाश इत्यादि द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया और फिर गोली की सलामी दी गई। जिसके बाद शहीद के पुत्र और पिता द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, पूर्व जिला परिषद सीताराम सिंह, लोजपा नेता राजकुमार सिंह, अमेर मुखिया रामजतन कुमार, चेचर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणी भक्ता, प्रखंड अध्यक्ष जदयू राजेश्वर मुकेश, भाजपा युवा नेता टिंकज कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बताते चले कि शहीद दीपक कुमार की मौत एक बच्चे को डूबने से बचाने के क्रम में विशाखापतन्नम में हो गई थी।