न्यूज़ डेस्क, वैशाली। विदुपुर प्रखंड में चौथे चरण में दिनांक 01/12/2024 को 15 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के श्री रामनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बूथवार टेबल बनाकर मतदान कर्मियों के बीच चुनाव समाग्री का वितरण किया गया।
मतदान कर्मी चुनाव समाग्री लेकर पंचायत वाइज बने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। 15 पंचायत के लिए होने वाले पैक्स चुनाव के लिए कुल 39 बूूूथ पर मतदान कराने के किये 156 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। वहीं सुरक्षा को लेकर हर पैक्स के लिए एक-एक पीसीसीपी बनाये गए हैं। वहीं सेक्टर पदाधिकारी औऱ ज़ोनल पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया की 15 पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 39 बूथ बनाये गए है। चुनाव को लेकर 156 मतदान कर्मियों को भेजा गया है। शांतिपूर्ण तरीके पैक्स चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी मतदान कर्मी को चुनाव समाग्री वितरण कर दिया गया है। भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है एवं कर्मियों को तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कुल 15 पीसीसीपी बनाये गए हैं। इसके अलाबा सेक्टर पदाधिकारी और ज़ोनल पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।