न्यूज़ डेस्क, वैशाली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे जिला के प्रभारी मंत्री सह उर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग बिहार बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। झंडोत्तोलन के पहले मंत्री ने खुली जिप्सी पर सवार होकर डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हर किशोर राय के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे देश को ब्रिटिश हुकुमत से आजादी मिली थी। देश की आजादी के संघर्ष में बिहार और खासकर वैशाली जिला के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
अक्षयवट राय, जिनके नाम पर यह स्टेडियम है, उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान अनेक रचनात्मक कार्य किये और नशाबंदी और टैक्सबंदी आंदोलन चलाया। इनके अलावा बसावन भगत, दीपनारायण सिंह, बैकुंठ शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ल आदि कई नाम हैं, जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
वैशाली गौतम बुद्ध की कर्मभूमि, महावीर की जन्मभूमि और गणतंत्र की मातृभूमि है। छठी शताब्दी ईसा पूर्व में जब सारी दुनिया में राजतंत्र चरम पर था, तब वैशाली वह एकमात्र स्थान था, जहां का शासन जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि करते थे। इसलिए हमलोग वैशाली को गणतंत्र की जननी के रूप में भी जानते हैं। किसी भी राज्य के लिए लोकहित सर्वोपरि होता है। जिला प्रशासन के द्वारा लोकहित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने का प्रयास किया गया। सरकार के ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत जिला के विभिन्न पंचायतों में अभी तक 8260 सोलर लाईट लगाया जा चुका है। मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 अंतर्गत ” मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” में वैशाली जिला में 280 निजी नलकूपों के लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 151 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वैशाली ने आयोजित विशेष शिविर में पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अबतक इस जिला में 15 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
विशेष सर्वेक्षण के बाद 1,19,069 नया राशन कार्ड बना
जिला में नागरिक प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन काफी मुश्तैदी से काम कर रहा है। डायल 112 जो आकस्मिक सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच रही है। थानों में कार्यरत महिला हेल्पलाईन द्वारा इस वर्ष जून तक 1331 शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है। ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत 423 गुम हुए मोबाइल को बरामद कर वास्तविक धारक को हस्तगत कराया गया। नवसृजित काजीपुर, महिसौर एवं हरिलोचनपुर थाना का थाना भवन निर्माणाधीन है, जबकि बराटी थाना का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है। जिला में विशेष सर्वेक्षण के बाद कुल 1,19,069 नया राशन कार्ड बनाया गया। जिला में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या 6,12202 हो गई है।
अगस्त 2025 तक भूमि सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित
भूमि संबंधी समस्याओं के सम्पूर्ण निराकरण हेतु सरकार द्वारा अगस्त 2025 तक भूमि सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए वैशाली में लगभग 400 पदाधिकारियों एवं कर्मियों, जिसमें सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की नियुक्ति के बाद पदस्थापन जिला में किया गया है। विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। हम वैशाली जिला के आम जनता और जन प्रतिनिधियों से गुजारिश करते हैं कि वे भू-सर्वेक्षण के कार्य में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
राज्य स्तर पर आवास पूर्णता में वैशाली का स्थान तीसरा
ग्रामीण आवास योजना में शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति देते हुए 1,39,622 आवासों को पूर्ण कराया गया है। राज्य स्तर पर आवास पूर्णता में वैशाली का स्थान तीसरा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य आरंभ है। कचरा प्रबंधन के लिए 182 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु 469 तालाब, 41 आहर, 92 पाईन और 285 कुंआ का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके साथ 807 नये जल स्त्रोत का सृजन किया गया है। वैशाली जिला के सभी सरकारी विद्यालयों के लिए प्रथम और द्वितीय चरण में कुल मिलाकर 4514 शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से की गई है। इसके बाद अब कोई विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है।
96 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण पूर्ण
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वितीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 8818 लाभार्थी को लाभ दिया गया है। जिला स्तर पर बिहार महादलित विकास मिशन अन्तर्गत पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए कुल 96 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विधार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ वर्ष 2024 में इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 800 छात्राओं को मिला। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत संचालित होनेवाली विभिन्न पेंशन योजना की स्वीकृत लाभार्थियों की संख्या 397172 है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत 2023-24 में वैशाली जिला हेतु कुल 241 लाभुकों का चयन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह, वैशाली के विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।