न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। हाजीपुर, 21 जुलाई। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के पहल और मार्गदर्शन में वैशाली जिला के सभी पंचायत/हल्का में 5 जुलाई से 18 जुलाई तक लगाए गए राजस्व कैंप अपने उद्देश्य में काफी सफल रहा। जिला राजस्व शाखा के डेटा के अनुसार, वैशाली जिला में राजस्व कैंप के जरिए 11 दिन में भूमि से जुड़ें 17,217 मामलों का निष्पादन किया गया।
मालूम हो कि दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, ई मापी, सरकारी भूमि को चिन्हित करना, राजस्व लगान वसूली आदि से जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस कैम्प की सफलता की चर्चा गांव से लेकर शहर तक सभी जगह हो रही है। ये कैंप सभी अंचलों के सभी पंचायत हल्का में 5 जुलाई से 18 जुलाई तक चला।
वैशाली के विभिन्न पंचायत/ हल्का में लगाए गए राजस्व कैंप में 11 दिनों में भूमि से जुड़े 17,217 मामलों का निबटारा हो चुका है। इसमें आधार सीडिंग के 15454, दाखिल खारिज के 999 ,अभियान बसेरा अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण के 170 , परिमार्जन के 512 और भूमि विवाद के 44 मामलों का निष्पादन शामिल है।इ स दौरान 5,51,298 रुपए के राजस्व लगान की वसूली की गई। सरकारी योजना के लिए 13 सरकारी भूमि चिन्हित किए गए।
जिला जन संपर्क पदाधिकारी, वैशाली