न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर के रहिमापुर पंचायत के वाजितपुर मलाही गाँव के इंडियन नेवी विशाखापट्टनम यूनिट एसबीजी विजैग में पोस्टेड जवान दीपक कुमार, पिता होरिल सिंह की मौत सरिया वाटरफॉल विशाखापट्टनम में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने के दौरान हो गई। जवान की मौत पर क्षेत्र और परिवार में कोहराम मच गया है। उसका शव कम्पनी द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात गाँव लाने और अंतिम संस्कार चेचर घाट पर किये जाने की बात बताई गई है। जिसमे उसके कम्पनी के जवान द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी।
बताया गया की इंडियन नेवी का मृतक जवान बीते साढ़े तेरह साल से देश की सेवा में था और डेढ़ साल बाद रिटायर्ड होकर घर लौटता। मृतक जवान के दो संतान है पाँच वर्ष का दिव्यांशु और तीन वर्ष की दिविशा। उसके आकस्मिक निधन से घर के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव का माहौल भी शोकाकुल है।