न्यूज़ डेस्क, पटना। राजाबाजार स्थित पटना सेंट्रल स्कूल के समीप नेचर वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के नए आउटलेट का उद्घाटन शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को अपराह्न संपन्न हुआ। आउटलेट का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. तारा प्रकाश तिवारी के कर-कमलों द्वारा किया गया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में आयुर्वेदिक पद्धति की आवश्यकता और भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में रासायनिक तत्वों के अत्यधिक प्रयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उत्पादों को अपनाना समय की मांग है। डॉ. तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने इम्यूनिटी के महत्व को गंभीरता से समझा। गिलोय, काढ़ा, तथा विटामिन-सी युक्त नींबू जैसे पारंपरिक घरेलू उपायों ने लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल उपचार की पद्धति नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आयुर्वेदिक एवं घरेलू उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें तथा फास्ट फूड एवं जंक फूड से दूरी बनाएं, जिससे स्वस्थ एवं संतुलित जीवन संभव हो सके। इस अवसर पर नीरज कुमार रावत, अरविंद कुमार, आनंद बरनवाल, सुशील सिंह, संजय कुमार, लायन दीपक कुमार सिंहा एवं लायन डॉ. एस. के. रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
