
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैशाली जिला अंतर्गत विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त प्रथम चरण में मतदान दिवस 6 नवंबर 2025 को चुनाव संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से वैशाली जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ किया गया है ।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि
17. 10.2025 नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 18 .10. 2025 अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 .10. 2025
नाम निर्देशन का समय एवं स्थान निम्नलिखित हैं –
नाम निर्देशन का समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक ।
1. 123 – हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, श्री संजय कुमार अपर , समाहर्ता, वैशाली के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य किया जा रहा है ।
2. 124 – लालगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी , दिपिका कश्यप, भूमि सुधार उप समाहर्ता, हाजीपुर के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य किया जा रहा है ।
3. 125 – वैशाली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार,उप, विकास आयुक्त, वैशाली के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया जा रहा है ।
4. 126 – महुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी , श्री किसलय कुशवाहा , अनुमंडल पदाधिकारी, महुआ के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य किया जा रहा है ।
5. 127 – राजापाकड़ विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी , मेघा कश्यप, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महनार के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य जा रहा है
6. 128- राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी,श्री राम बाबू बैठा, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया जा रहा है ।
7. 129 – महनार विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी , श्री नीरज सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, महनार के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य किया जा रहा है।
8. 130-पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, खुशबू पटेल, भूमि सुधार उप समाहर्ता महुआ के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य किया जा रहा है।
विधानसभा वार आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने संबंधी विवरणी निम्नवत है :-
123 हाजीपुर , पूर्व में NR 3, 11.10. 2025 को NR 0/नॉमिनेशन 0, 11 .10 .2025 को नॉमिनेशन 0
124- लालगंज पूर्व में NR 4 दिनांक 11 10 2025 को NR 01/ आज तक कुल NR 05, नॉमिनेशन 0, 11 .10 .2025 को नॉमिनेशन 0,
125 -वैशाली पूर्व में NR 2 दिनांक11.10.2025 को NR 01/आज तक कुल NR 03 नॉमिनेशन 0, 11 .10. 2025 को नॉमिनेशन 0
126 -महुआ पूर्व में NR 3 11. 10.2025 को NR 0 /आज तक कुल NR 03 /नॉमिनेशन 0, दिनांक 11. 10 .2025 को नॉमिनेशन 0
127- राजापाकर पूर्व में NR , 11. 10. 2025 को NR 03 / आज तक दिनांक 11 10 2025 को कुल NR 05,नॉमिनेशन 0, 11. 10 .2025 को नॉमिनेशन- 0,
128- राघोपुर पूर्व में NR 0 दिनांक 11 .10 .2025 को NR 01 / आज दिनांक 11. 10. 25 तक कुल NR 01 ,नॉमिनेशन 0, 11 .10 .20 25 को नॉमिनेशन- 0
129 -महनार विधानसभा पूर्व में NR 7 , 11 10 2025 को NR 02 /आज दिनांक 11.10 2025 को कुल- NR 09,नॉमिनेशन 0, आज दिनांक 11. 10 .2025 को नॉमिनेशन- 0
130- पातेपुर, विधानसभा पूर्व में NR 2 दिनांक 11.10.2025 को NR – 0, आज दिनांक 11 10 2025 तक कुल NR 02/नॉमिनेशन 0, आज दिनांक 11.10.2025 तक नॉमिनेशन 0
उक्त के आलोक में वैशाली जिले में पूर्व में कुल NR की संख्या- 23 एवं नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने(नॉमिनेशन) की संख्या शून्य रही।
आज दिनांक 11.10.2025 को वैशाली जिले में कुल NR की संख्या- 08 , एवं नाम निर्देशन पत्र (नॉमिनेशन) की प्रक्रिया द्वितीय शनिवार होने के कारण स्थगित रही।
स्वच्छ ,निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता पूर्वक नाम निर्देशन कार्य करने के उद्देश्य से नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क सेंटर/ वेटिंग रूम /सीसीटीवी कैमरे , वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।