भगवानपुर में अतिक्रमित सरकारी गैरमजरूआ भूमि का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
— भविष्य की सरकारी परियोजनाओं की दिखी संभावनाएं
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर एवं संजात पंचायत में अतिक्रमित सरकारी गैरमजरूआ भूमि का निरीक्षण करने एडीएम बृजकिशोर चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुँची। निरीक्षण दल में एसडीएम राकेश कुमार, डीसीएलआर मनकेश्वर कुमार एवं अंचलाधिकारी (सीओ) रानू कुमार शामिल थे।
इस दौरान अंचलाधिकारी रानू कुमार ने बताया कि मोख्तियारपुर गांव के बहियार स्थित तेलियानी पोखर के समीप लगभग 25 एकड़ सरकारी गैरमजरूआ भूमि उपलब्ध है, जिस पर भविष्य में किसी भी सरकारी परियोजना को लाया जा सकता है। उक्त भूमि का सीमांकन कराया जा रहा है तथा अवैध रूप से की गई जमाबंदी को शीघ्र ही रद्द किया जाएगा।
वहीं संजात पंचायत में बूढ़ी गंडक बांध के समीप स्थित लगभग 24 एकड़ सरकारी गैरमजरूआ झील का भी स्थल निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने संकेत दिया कि इस झील से संबंधित विकास परियोजनाओं को भविष्य में धरातल पर उतारा जा सकता है।
निरीक्षण के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। मोख्तियारपुर गांव के निवासी अमरेश राय एवं रामदेव यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार से उक्त भूमि पर निफ्ट (NIFT) कॉलेज खोलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
