
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर।दुर्गा पूजा एवं रावण वध कार्यक्रम को शांति पूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार शाम को सदर एस डी ओ रामबाबू बैठा,विदुपुर प्रखंड के बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के द्वारा प्रखंड के पानापुर दिलावरपुर चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया,वही रावण वध कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी ली।इसके बाद खरिका में होने वाले रावण वध स्थल, मथुरा पोखर के निकट होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारी तथा सुरक्षा के संबंध में पूजा कमिटी के सदस्यों से जानकारी ली।
वही बाजीतपुर कुतुबपुर संगत के निकट होने वाले कार्यक्रम और विधि व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।इसके बाद चकौसन में जाकर दुर्गा पूजा में होने वाले भीड़, मेला में लगने वाले झूला आदि के संबंध में एक एक बिंदुओं पर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।वही आगामी विधान सभा चुनाव में आने वाले अर्द्ध सैनिक बलों के ठहराने के लिए शिव सागर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने सभी पूजा समिति के कमिटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए कि लाइसेंस में दिए गए निर्देशों को सख्त रूप से पालन करे,यदि किसी भी पूजा कमिटी के द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।वही विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने असामाजिक तत्वों के ऊपर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस बल एवं सुरक्षा बल भी जगह जगह तैनात किए जाने की बात बताई गई।वही पदाधिकारियों के द्वारा अन्य पूजा स्थलों जा भी निरीक्षण करना जारी था।