वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर: पंचायती राज विभाग के निदेशक श्री हिमांशु राय द्वारा आज वैशाली जिला में चल रहे विभिन्न विभागीय योजनाओं का
स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पर की गई। निदेशक द्वारा जिला के पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।
जिला पंचायत संसाधन केंद्र वैशाली की भौतिक जांच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र के श्री निखिल राज, परियोजना प्रबंधक, श्री प्रभाष झा, परियोजना प्रबंधक एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। निदेशक द्वारा जिला में चल रही वार्षिक कैलेंडर के अनुसार पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई।
उनके द्वारा जानकारी दी गई थी जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आवश्यक सभी उपस्कर यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षण को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वन महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।