न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में महज 24 घंटे के अंदर एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना कदिरगंज थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कदीरगंज थाने की पुलिस पहुंची और खून से लथपथ युवक को अपने कब्जे में लेकर मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के सीने में गोली मारी गई है. घटना के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक धनरूआ थाना क्षेत्र के रेडविगहा गांव निवासी मिथलेश प्रसाद का पुत्र है।
बताया जा रहा है कि संजीव कुमार को दोपहर के समय उसके कुछ दोस्त घर से बुला कर ले गए थे। इसके बाद शाम के समय युवक की हत्या की खबर घर पहुंची थी। संजीव कुमार अपने दोस्त लक्षु बीघा गांव के रहने वाला सोनू कुमार और रेडविगहाका गांव के रहने वाला संजीत कुमार के साथ कदीरगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव जा रहा था। इस दौरान मोनू कुमार नामक युवक ने उसके गाड़ी को रुकवाया और अंधाधुंध गोली सीने में दाग दी और फरार हो गया।
इस संबंध में कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था।