
वैशाली प्रखंड के भागवतपुर पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान से लेकर पटेढी बेलसर के अंतिम छोड़ तक बाया नदी गाद उड़ाही को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया।
कार्यक्रम का विधिवत शिलान्यास वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सुरेंद्र राम एवं लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि बाया नदी का गाद उड़ाही ही हो जाने से प्रमुख रूप से वैशाली एवं पटेढी बेलसर के लोगों को अब बाढ़ से राहत मिल जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच के कारण एवं मेरे अथक प्रयास से आज इस कार्यक्रम का शिलान्यास किया जा रहा है। इस मौके पर जदयू नेता रंजीत पटेल, विधायक प्रतिनिधि दशरथ सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष त्रिविक्रम सिंह, बेलसर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद, वार्ड सदस्य कपिल राय, श्याम बाबू राय, दिनेश कुमार यादव, अजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विकास पटेल समेत सैंकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।