न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला कृषि विभाग, जिला पशुपालन विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने संबंधित पदाधिकारी से जिला कृषि संबंधित विभिन्न मामलों व योजनाओं पर विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इन्होंने रबी फसल ,वर्षा, कृषि इन्पुट, फसल कटनी, पी एम किसान, एन पी सी आई, फिजिकल भेरिफिशन, जी आई टैगिंग, के सी सी, कृषि विज्ञान केंद्र आदि विभिन्न मुद्दों पर वार्ता कर जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने केले की फसल, जी आई टैगिंग संबंधित आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इन्होंने बताया कि कुल पांच प्रकार के केले की खेती की जाती है । छठ महापर्व पर कुल 12 करोड़ का केवल केले का व्यापार हुआ है।
उन्होंने किसानों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस ,गरौल बनाना, कल्टीवेशन आदि को कृषि संबंधित बैठक में भाग लेने का भी निर्देश दिया। पशुपालन व मत्स्य विभाग के पदाधिकारी से भी सभी वितरण मामलों व उत्पाद आदि सभी जानकारी लेते हुए अनेक सुझाव व निर्देश जारी किए। जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री की पी एम कुसुम योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए इसे लागू करने का निर्देश भी दिया। यह भारत सरकार की बहु उपयोगी व किसानों के लिए अच्छी योजना है ।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को किसानों के इस योजना को साझा कर लागू करवाने का निर्देश दिया व बिजली विभाग को आसपास के क्षेत्र में योजना के अनुरूप सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए त्वरित क्रियान्वित करने का आदेश दिया । बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ,वैशाली, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वैशाली ,कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि, मत्स्य पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।