
न्यूज़ डेस्क, महनार (प्रखंड संवाददाता): मध्य विद्यालय महानार बालक में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एकांकी नाटक, रैली, पेंटिंग और रंगोली जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती अहिल्या कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की।
रैली के बाद विद्यालय की छात्राओं ने दीपावली और मतदाता जागरूकता पर सुंदर पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस रचनात्मक प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं ने जनमानस में लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय परिसर में लोक आस्था के महापर्व छठ पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षिका नेहा कुमारी, अन्नू प्रिया, अंशु प्रिया, अन्नू रुचि, पुष्पांजलि और सीमा कुमारी के निर्देशन में छात्राओं ने छठ व्रत की भावनात्मक प्रस्तुति दी। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की छवि को छात्रों ने नाट्य रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण राजेश कुमार, कुंदन कुमार, रामचंद्र दास, मोहम्मद शबीर, अंजुम परवीन, शिक्षा सेवक ललन राउत, आरती कुमारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
छठ व्रत कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं में सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, रिजवाना खातून, कसफ मुस्तफा, सुहानी शर्मा, अंजली, प्रकाश, अनिकेत, अभिजीत, अंकित आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में सोनम कुमारी द्वारा छठ मैया के भजन मधुर स्वर में प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया