न्यूज़ डेस्क, वैशाली। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा वैशाली के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल के द्वारा चोरी से विद्युत प्रयोग करने एवं बिजली का भुगतान समय से नहीं करने वालों लगभग तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध साली थाने में एफआईआर दर्ज एफआईआर दर्ज कराया गया है।
वैशाली प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता उमेश पासवान ने वैशाली थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल द्वारा जब जांच किया गया तो जांचोंपरांत श्री विपुल सिंह पिता स्वर्गीय जय मंगल सिंह ग्राम दरियाचक वार्ड संख्या 02 थाना जिला वैशाली तथा श्री ललित कुमार सिंह पिता स्वर्गीय केदार सिंह ग्राम हुसेना वार्ड नंबर 11 तथा मनोज सिंह पिता स्वर्गीय हरेंद्र सिंह ग्राम हुसेना वार्ड नंबर 12 थाना जिला वैशाली द्वारा टोका फंसाकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिसके कारण विद्युत विभाग की लाखों की क्षति हो रही थी। इन व्यक्तियों के विरुद्ध वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।