<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Murder Case:</strong> हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) में दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. राजस्थान के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. युवक 17 वर्षीय प्रेमिका से मिलने आया था. हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगा है. मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहित अलवर जिले के गांव गिगलाना का रहने वाला था. पुलिस ने मामले में दो चाचा दिनेश और रविंद्र को गिरफ्तार किया है. खोल थाना के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अदालत ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी. मोहित गांव चिताडूंगरा की रहने वाली लड़की से मिलने आया था. आधी रात को दोनों बाहर जा रहे थे. लड़की की दादी-नानी ने शोर मचा दिया. लड़की के परिजनों ने मोहित की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई के कारण मोहित की मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मोहित के परिवार को सूचना दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रेमिका से मिलने आये युवक की पीट-पीटकर हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परिजन मोहित को रेवाड़ी के अस्पताल में ले गए. डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा राजेश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. मोहित बुरी तरीके से घायल अवस्था में था. पुलिस के सहयोग से मोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- राजेश यादव)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”BSP-INLD गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में 2 ही दलों के बीच मुकाबला, वो है…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-assembly-election-2024-bhupinder-singh-hooda-on-inld-bsp-alliance-2735203″ target=”_self”>BSP-INLD गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में 2 ही दलों के बीच मुकाबला, वो है…'</a></strong></p>