सहरसा
न्यूज डेस्क अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सह पूर्णिया भागलपुर कोसी प्रभारी अनिल कुमार साहा ने आगामी विधानसभा चुनाव में योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार को उतरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के लिए योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार पूर्व जिला पार्षद रितेश रंजन को उतारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रितेश रंजन के द्वारा जीतने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही वैश्य समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री रंजन को स्थानीय समाज में सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है यदि एनडीए में अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह रिकॉर्ड मत होते जीत दर्ज करेंगे।उन्होंने एनडीए के प्रदेश चुनाव प्रभारी से रितेश रंजन को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
