
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंधरबाड़ा पंचायत में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता दिला रहे राजद के युवा नेता उत्पल यादव ने लोगों से बिहार में व्याप्त बदहाली एवं युवाओं के साथ हो रहे धोखा को विश्लेषित करते हुए तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में बेरोजगार, युवाओं, गरीबों, महिलाओं की नई सरकार बनाने में अहम योगदान निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने हाजीपुर की बदहाली का ज़िक्र करते हुए कहा कि हाजीपुर आज सबसे पिछड़े और दूषित शहरों में एक है। पिछले 20 सालों से हाजीपुर में कोई विकास नहीं हुआ है। यहाँ विकास की जरूरत है सड़कें और नालियां बनबा देना विकास नही है। विकास का पैमाना हम इससे देख सकते हैं कि यहाँ रह रहे लोगों की जिंदगी कितनी सुगम है। यहाँ कितने इंडस्ट्रीज लग रहे हैं कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा कैसी है इन सब चीजों पर ध्यान देना होगा ताकि हाजीपुर डेवलप हो सके। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा उद्देश्य है इसके लिए किसी पद की आवश्यकता नही होती है। मुझे हाजीपुर के लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार दिलाना है ताकि हाजीपुर पूर्ण रूप से विकसित हो सके। वहीं उन्होंने युवाओं से सही मार्ग पर चलने एवं ऐसे प्रतिनिधि को चुनने की अपील की जो उनके बारे में सोंचे। उनके क्षेत्र के विकास के बारे में सोंचे। अगर आपका प्रतिनिधि शिक्षित होगा तो आपके और आपके क्षेत्र के विकास के बारे में सोचेगा और आपका विकास भी होगा।
इस मौके पर सैंकड़ों मतदाताओं को राजद का सदस्यता दिलाया गया। मौके पर राजद नेता सह पूर्व मुखिया सुरेश राय, राजकिशोर सिंह, अमरेश कुमार, शीतल सिंह मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने कहा की राजद समाजवादी विचारधारा की पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक पंचायत और बूथ तक आम मतदाताओं को दल से जोड़कर पूरा करेगा। उपस्थित लोगों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प जिसमें राजद की सरकार बनने पर-महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करने के लिये ‘माई-बहिन मान योजना” जिसके तहत बिहार को सभी महिलाओं को 2500की राशि प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1500 दी जायेगी इत्यादि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी किया।