
न्यूज़ डेस्क, सीतामढ़ी। जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर के आसपास चार महत्वपूर्ण स्थलों-बरियारपुर, लगमा, पमरा एवं कुम्मा चौक पर चेक पॉइंट स्थापित किए जाएं। इन चेक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे, शेड एवं ट्रॉली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, उत्पाद विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीमें चौकसी में तैनात रहेंगी। इन चेक पॉइंट्स पर वाहनों की गहन जांच के साथ-साथ शराब की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने एन० एच ०ए०आई० को निर्देशित किया कि सीतामढ़ी इंट्री प्वाइंट पर आकर्षक “वेलकम बोर्ड” स्थापित किया जाए तथा अन्य आवश्यक सड़क संकेतक (Signage Boards) भी लगाए जाएं, जिससे यात्रियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल सके। बैठक में ड्रंकन ड्राइविंग पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर नियमित जांच की जाए।ब्रेथ एनालाईजर का उपयोग अनिवार्य किया जाए। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
साथ ही स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सड़क संकेतकों की कमी को शीघ्र पूरा करने तथा स्कूलों, बाजारों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ट्रैफिक नियंत्रण उपाय करने पर जोर दिया। इसके अलावा नियमित हेलमेट चेकिंग सुनिश्चित करने और शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों पर भी अभियान को गति देने का निर्देश दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जिले भर में व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित करें