न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले तीन दिनों से हो रही है मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इंद्रावती नदी से लेकर सहायक नदी और नालों में जल का स्तर काफी बढ़ गया है. सड़कों और पुल पुलियों में बारिश का पानी ऊपर से बहने लगा है. बस्तर संभाग से ऐसी कई तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है, जहां उफनते नदी नाले को और पुल पुलिया को स्कूली बच्चों के साथ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं।
बस्तर जिले के भानपुरी में भी कोसारटेडा बांध में लबालब पानी भर जाने से भानपुरी से करपावण्ड को जोड़ने वाली सड़क में कोसारटेडा बांध का पानी ऊपर से बह रहा है, और स्कूली बच्चे इस पुल को पार करते हुए और उसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन पुल पुलियों के पास कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये हैं, जिसके चलते कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। वहीं कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पूल को साइकिल और मोटरसाइकिल से पार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कई बार उफनते नाले और पूल को पार करते हुए स्कूली बच्चे भी हादसे का शिकार हो चुके हैं इसके बावजूद इन हादसों से सबक न लेते हुए और भारी बारिश के बावजूद यहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है और ना ही डेंजर सूचना बोर्ड लगाया गया है।