
सहरसा
न्यूज डेस्क कथा व्यास पंडित श्री नारायण दास देवाचार्य महाराज के मुखारविंद से संगीत में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन पश्चिमी शिव मंदिर भरौली में 11 से 18 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है।आयोजन करता भरौली ग्रामवासी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के अंतर्गत वृंदावन एवं मथुरा से संत मुनि महात्मा पधार रहे हैं।अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कथा महापुराण से पूर्व कुवांरी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष, विवेकानंद सिंह, सचिव आशुतोष कुमार उर्फ बंटी,रामचरित्र सिंह, कृष्णाबलराम सिंह, विनोद सिंह,अशोक सिंह, वशिष्ठ नारायणसिंह, संजय सिंह,सरोज सिंह,पंकज सिंह, जयशंकर सिंह, विशाल,छोटु,गुलशन, ननकू, आदि सभी ग्रामीण मौजूद रहे।