न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। सूबे बिहार के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित बिदूपुर प्रखंड के चक सिकंदर कल्याणपुर पंचायत केंद्र चकजैनव केंद्र संख्या 20 पर विभागीय निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसमें हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर गतिविधि और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजना और कार्यक्रमों का अवलोकन उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया।जिसमें निम्नलिखित कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसकी समीक्षा की गई। जैसे स्कूल पूर्व शिक्षा, गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार, टीकाकरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे, केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा,पोषण ट्रैकर, साफ सफाई,जन्म मृत्यु, कन्या उत्थान योजना,पीएमएफबीवाई योजना इत्यादि। इन सभी प्रस्तावों पर बिंदुवार आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
वही अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव के द्वारा यह भी बताया गया कि आईसीडीएस के छह सेवाएं में सभी सेवाएं प्रमुख है।पूरक पोषाहार,टी एच आर के रूप में वितरण किया जाता है और साप्ताहिक मेंनू के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को खाना खिलाई जाती है। स्कूल पूर्व शिक्षा जिसमें हम अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित बच्चों को खेल-खेल में कविता के माध्यम से पढ़ाते हैं। टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच जो गर्भवती धात्री 0 से 6 साल के बच्चे किशोरियां किशोरों को टीकाकरण करवाते हैं। संदर्भ सेवाएं जिसमें जो बच्चे ज्यादा बीमार हो,ज्यादा कमजोर हो उन्हें चिकित्सीय परामर्श के लिए डॉक्टर के पास रेफर करना इत्यादि। महीने के दूसरे सोमवार को टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा(भी एच एस एन डी) 7 तारीख को गोद भराई और 19 तारीख को अन्नप्राशन कराया जाता है।जिसमें खान पान,साफ सफाई स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियां उपस्थित माताओं को दी जाती है।
अपने वक्तव्य में सविता कुमारी ने यह भी कहा कि पहले तो हम लोग सभी कार्यों को रजिस्टर में दर्ज करते थे लेकिन अब वही काम को पोषण ट्रैकर ऐप मोबाइल से करना पड़ता है।जिसमें सभी लाभार्थी से जुड़े डाक्यूमेंट्स भी डाली जाती है। अंत में सविता ने उपस्थित ग्रामीणों को यह भी बताई कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ रहे 3 से 6 साल के बच्चों के अभिभावक के खाते पर ड्रेस का पैसा विभाग द्वारा भेज दिया गया है।आप लोग ड्रेस बनवा लें और आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को ड्रेस में ही भेजें। वही उन्होंने यह भी बताया कि हर गांव में कस्बे में एक छोटा प्राइवेट स्कूल जो अनिवंधित तरीके से खोल लिया गया है और नौनिहाल बच्चों के अभिभावक को बहला फुसलाकर बच्चों को प्राइवेट स्कूल में ले जाते हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की कमी होते जा रही है।
जिससे बच्चों का बचपन ही नहीं छीना जा रहा बल्कि उनका पोषण भी छीना जा रहा।बच्चों की उपस्थिति कम हो या ड्रेस में उपस्थित नहीं हो दोनों स्थिति में पदाधिकारी का कोपभाजन सेविका को ही होना पड़ता है।इस संबंध पूर्व में भी लेटर जिला पदाधिकारी महोदय को सौंपा गया था,लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।आगे भी इस पत्र को लिखा जाएगा।साथ ही सरकार व विभाग के आदेशा अनुसार विगत वर्ष 2023 अप्रैल माह से ही जन्म_मृत्यु प्रमाण पत्र अब प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी निर्गत करेंगे।
इसके लिए गलत तरीके से हम सेविका पर दबाव ना बनाएं। इसके लिए हम सदा आप लोगों का आभारी रहेंगे।उसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन किया गया।वही ग्रामीणों द्वारा अच्छे कार्यों के लिए गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर सेविका दीदी को बधाई भी दिया गया और आगे इससे भी बेहतर करने की इच्छा जताई। सेविका दीदी बेहतर से भी बेहतर कार्य करने का ग्रामीणों से वादा किया।
आज के बैठक में उपस्थित आंगनवाड़ी सहायिका प्रीति कुमारी, आशा कार्यकर्ता रिंकू कुमारी, रामदयाल राय, अशर्फी देवी, लाजवंती देवी, आरती कुमारी सिन्हा, सुभाष राय, बिंदु देवी, मिंता देवी देवी, लालपड़ी देवी, लालछड़ी वीणा देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, अमित कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।