
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत महनार प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष कैंप आयोजित किया गया। इस विशेष कैंप का उद्देश्य सुशासन की अवधारणा को और सशक्त करते हुए आम जनों की शिकायतों का उनके गांव में ही समाधान करना है।
प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत विशेष कैंप के नोडल पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं तथा उनके साथ सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। जिससे कि ग्रामीण जनों की शिकायतों का यथा संभव निदान उनके गांव में ही हो जाए। आज दिनांक 25-12-24 को इस विशेष कैंप में कुल 319 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कुल 144 आवेदनों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर ही कर दिया गया।