न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के नवनिर्मित अभिलेखागार भवन में विशेष भूमि सर्वेक्षण शिविर का डीडीसी शम्स जावेद अंसारी ने फीता काटकर बिधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी बिदुपुर अनिल कुमार, सहायक बंदोवस्त विशेष सर्वेक्षण सह शिविर प्रभारी बिदुपुर सिन्धुजा कुमारी, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, कानूनगो निकेश कुमार, गुंजन कुमार आदि मौजूद थे। इस मौके पर सहायक बंदोवस्त विशेष सर्वेक्षण सह शिविर प्रभारी बिदुपुर सिन्धुजा कुमारी ने डीडीसी शम्स जावेद अंसारी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उद्घाटन सत्र के बाद डीडीसी शम्स जावेद अंसारी ने कहा कि 90 प्रतिशत लैंड डिस्प्यूट है अतः टारगेट फिक्स करके राजस्व विभाग के कर्मियों को काम करना होगा।
ऐसा नही करने पर समय से काम पूरा नही होगा। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोवस्त कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। इसके लिए बैनर पोस्टर के अलावे पम्प्लेट माइकिंग आदि से प्रचार प्रसार होने चाहिए। साथ ही प्रचार प्रसार में मीडिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता से सहयोग लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अमीन से रैयत से रिलेटेड प्रपत्र की जानकारी ली और इसके बारे में जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि 22 प्रकार के प्रपत्र लिए जाते है और सभी प्रपत्र के बारे में विस्तार से समझाया। इतना ही नही उन्होंने शिविर प्रभारी सिन्धुजा कुमारी से बीच बीच मे कर्मियों से पुछताछ करने एवं उनकी बार बार परीक्षा लेने को भी कहा ताकि सुचारू रूप से कार्य निष्पादित हो पाए। उद्घाटन के बाद डीडीसी श्री जावेद ने मनरेगा कार्यालय का औचक जांच किया जांच के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी को खंगाला एवं अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का उपस्थिति पंजी पर हाजरी को काटा और उनसे शोकॉज करने की बात कही। इसके बाद प्रखंड कार्यालय की जांच की। इस दौरान उपस्थिति पंजी, आवास योजना, स्वच्छता, शौचालय आदि के बारे में भी पूछताछ किया। इसपर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने सभी योजनाओं के आंकड़े को बताया।