
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता प्रकाशन से पूर्व मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक मतदाताओं के लिए प्रपत्र भरकर उसके साथ दस्तावेज सहित हर हाल में 21 जुलाई तक अपलोड होना आवश्यक है ताकि मतदाता सूची का प्रकाशन हो सके।
इसको लेकर जिले में काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। खुद जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह भी प्रखंड स्तर पर चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। इसी को लेकर महनार के मध्य विद्यालय महनार बालक द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
मतदाता जागरूकता रैली मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने रवाना किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश,राजीव, नेहा,अनुप्रिया,अंशु प्रिया सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं विद्यालय से होकर महनार बाजार के मुख्य मार्गों से पोषक क्षेत्र से गुजरे।
विद्यार्थियों द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने की अपील भी किए जा रहे थे। साथ हीं साथ जागरूकता हेतु नारे भी लगाये जा रहे थे। मुख्य मार्ग के दोनों किनारे काफी संख्या में लोग जागरूकता रैली को देख रहे थे और इस मुहिम के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे।