न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को चेचर संग्रहालय प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिदुपुर कुमार मनीष भारद्वाज के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि एतिहासिक धरोहरों की महत्ता इसलिए अनिवार्य है क्योंकि हमारे ऐतिहासिक धरोहरों में अनेकों ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम अनुसरण करते हुए अपने जीवन शैली में उतार कर घर, टोला, गांव और समाज को स्वच्छ बना सकते हैं और इस प्रकार गांधी जी की परिकल्पना को साकार करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण दे सकते है।
वहीं उन्होंने इस कार्य के लिए समाज के सभी हित धारकों से सहभागिता का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को महत्व देना और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने के लक्ष्य के साथ यह अभियान को शुरू किया गया है। इसको हमलोगों के द्वारा धीरे धीरे सभी पंचायतों में 2 अक्टूबर तक कवरेज किया जायेगा। इस दौरान परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
2 अक्टूबर की तैयारी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गांधी जी के मूल मंत्र समाज को स्वच्छ रखने का है, उन सिद्धान्तों को लेकर हमलोगों का भी अनवरत प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिस कार्य के लिए चयनित हुए हैं उस कार्यों को अच्छे तरीके से मन लगाकर पूर्ण करें और आपकी छोटी मोटी समस्याओं को हमलोगों द्वारा दूर करने का पप्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर चेचर संग्रहालय अध्यक्ष डॉक्टर विमल तिवारी, चंद्रदेव सिंह, राम नारायण सिंह, श्याम नंदन सिंह, संजय सिंह, वार्ड सदस्य रविंद्र एवं नागेश्वर राय, निखिल सिंह, स्थानीय मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि चेचर, मुखिया प्रतिनिधि कुतुबपुर अजय कुमार सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक मंजय कुमार आदि उपस्थित थे।