
न्यूज़ डेस्क, सहरसा। सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को विगत जून 2024 से अद्यतन सेवांत लाम (ग्रेच्यूटी, अर्जित अवकाश नकदीकरण एवं जी.आई.सी. आदि) एवं बकाया राशि नहीं दिये जाने के संबंध में बी एन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मांग की है। सेवानिवृत्ति शिक्षक एवं शिक्षक के उत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पूर्णेन्द्र नारायण पीयूष ने बताया कि जून 2024 से अद्यतन सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सेवांत लाभ एवं बकाया बेतन की राशि नहीं दी गई है।
इस संदर्भ में दिनांक 23.09.2025 को भी संयुक्त आवेदन देकर सेवांत लाभ एवं बकाया वेतन भुगतान करने का आंग्रह श्रीमान् से किया गया है किन्तु अबतक कोई भुगतान नहीं किया गया है।सेवांत लाभ के मद में सरकार द्वारा हर माह 16.18 करोड़ की राशि विश्वविद्यालय को दी जा रही है और अद्यतन सितम्बर 2025 तक की राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है।
बावजूद इसके जून 2024 से अद्यतन सेवानिवृत हुए किसी भी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को सेवानिवृति लाभ का भुगतान नहीं किया गया है।साथ ही सेवानिवृत कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कई महत्वपूर्ण कार्य यथा-बीमारी का समुचित इलाज, बेटी की शादी आदि अर्धाभाव में रुका हुआ है।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को विगत जून 2024 से अद्यतन सेवांत लाभ (ग्रेच्यूटी, अर्जित अवकाश नकदीकरण एवं जी.आई.सी. आदि) एवं बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने की महती कृपा की जाय अन्यथा दिनांक 17.10.2025 से हमलोग सभी सेवानिवृत्त कर्मी धरना करने पर विवश होंगे और इसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रोफेसर ललन प्रसाद, विनोद मोहन जयसवाल, नरेंद्र प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार अरिमर्दन,दिलीप कुमार, नवीन कुमार, किशोर कुमार, दिनेश चौधरी, राजकुमार, शशि भूषण,अशोक प्रसाद यादव, किशोर नाथ झा, सुंदर श्याम कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।