
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के दिशा निर्देश में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में तिरहुत प्रमंडल के चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिटररी एक्टिविटीज के तहत होने वाले हिंदी भाषा के कहानी लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले हेतु राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली से प्रकाश कुमार, मोतिहारी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से विपुल कुमार, सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से खेलानंद कुमार एवं मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से अमन कुमार, एवं छात्राओं में मुजफ्फरपुर से आयुषी सिंह, शिल्पी कुमारी एवं वैशाली से अमृता कुमारी को निर्णायक मंडल के द्वारा चयनित किया गया है।
अंग्रेजी भाषा की कहानी लेखन प्रतियोगिता में वैशाली से अमन कुमार झा एवं प्रबल कुमार तथा मोतिहारी से रोहित कुमार एवं छात्राओं में मुजफ्फरपुर से आशीष श्रीवास्तव एवं अंजली कुमारी तथा वैशाली से मुसर्रत प्रवीण एवं रुचि चौधरी को चुना गया हैI हिंदी निबंध प्रतियोगिता के अंतिम चरण हेतु छात्र-छात्राओं की टीम से वैशाली से प्रकाश कुमार, शिवम कुमार, शिल्पी कुमारी, अभिजीत व्यास, अमन कुमार झा एवं प्रार्थना; मुजफ्फरपुर से सना हुसैन, आदित्य आनंद कश्यप, पंकज कुमार, आयुषी सिंह, तूलिका सिंह; मोतिहारी से विपुल कुमार, अंशु कुमार, स्मृति रानी; वेस्ट चंपारण से कत्यानी को अंतिम निर्णय हेतु चयनित किया गया है।
विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभागियों में संपन्न हुए ग्रुप डिस्कशन में अंतिम चरण हेतु आदित्य आनंद कश्यप, रवि राज, अनुराग कश्यप, अमृतांशु बच्चन, कोमल कुमारी, प्रियंका, रुचि चौधरी, सना हुसैन को चयनित किया गया है। डिबेट प्रतियोगिता के अंतिम चरण हेतु रवि राज, आदित्य आनंद कश्यप, अमृतांशु बच्चन, अमन कुमार, प्रार्थना, साक्षी सिन्हा, सना हुसैन एवं अनन्या कुमारी को चयनित किया गया है। एक्सटेंपर प्रतियोगिता के अंतिम चरण हेतु आदित्य आनंद कश्यप, निशांत कुमार, अमन कुमार झा, रोशन कुमार सिंह, रुचि चौधरी, स्नेहा राय, अंजली कुमारी एवं इस प्रिया शर्मा का चुनाव किया गया हैI प्राचार्य डॉ. कुमार ने संबोधन में बताया कि विभाग के निर्देश के अनुसार महाविद्यालय में उमंग 2025 कार्यक्रम के तहत तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले राज्य के 6 जिले: वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण एवं पूर्वी चंपारण के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
उमंग के अंतर्गत क्विज, स्पोर्ट्स, कल्चरल, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक एवं लिटरेचर के क्षेत्र में प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए प्राचार्य ने बताया कि एक सफल मानव जीवन के संचालन में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। खेल-कूद तथा अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से आपस में प्रेम-भाव, न्याय संगत तरीके से खुशी-खुशी अपने हार को स्वीकार करना, आपसी सामंजस्य स्थापित करना, एक दूसरे से सीखने का अवसर प्राप्त करना, और कुल मिला करके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत ही उपयोगी अवसर एवं अनुभव प्राप्त होता है।
अभियंत्रण महाविद्यालय के उमंग 25 कार्यक्रम के संयोजक, प्रोफे. निशांत नीलय बताते हैं कि प्राचार्य के निर्देशानुसार खेल-कूद में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, टेबल- टेनिस, शतरंज, दौड़ इत्यादि को शामिल किया गया हैI तिरहुत प्रमंडल स्तर पर होने वाले इस चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा के सफल संचालन हेतु प्राचार्य के निर्देशानुसार विभिन्न समिति का गठन किया गया है; जिसमें मुख्य रूप से स्पोर्ट्स, लिटररी, कल्चरल, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, क्विज एक्टिविटीज शामिल हैI प्रोफे. मुकेश राय, प्रोफे. नेहा कुमारी, प्रोफे. सुमित लाल, प्रोफे. गरिमा यादव, प्रोफे. निवेदिता सिंह, प्रोफे. आलोक कुमार, प्रोफे. दानीश एवं प्रोफे. उत्तम कुमार को खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु फैकल्टी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
लिटररी एक्टिविटीज के अंतर्गत निबंध लेखन, स्टोरी राइटिंग, ग्रुप-डिस्कशन, डिबेट और एक्सटेंपोर प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसके सफल संचालन हेतु डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोफे. अजीत कुमार, डॉ. गणेश ठाकुर, प्रोफे. कुमार विमल, प्रोफे. प्रियम, डॉ. हसन इमाम, प्रोफे. सुयश विक्रम एवं प्रोफे. कुमार अभिनव को फैकल्टी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। कल्चरल, आर्ट एंड क्राफ्ट और म्यूजिक के अंतर्गत सिंगिंग, डंप कैरट, पेंटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसके सफल संचालन हेतु प्रोफे. अनिल कुमार, प्रोफे. अमन कुमार, डॉ. शिवांगी सक्सेना, प्रोफे. निशा कुमारी एवं प्रोफे. विवेक कुमार को फैकल्टी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
बताया गया कि जनरल साइंस एंड अवेयरनेस से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया है; जिसके सफल संचालन हेतु डॉ. रवि रंजन, प्रोफे. अभिषेक कुमार एवं प्रोफे. नारायण कुमार को फैकल्टी कोऑर्डिनेटर बनाया गया हैI प्रोफे. नीलय बताते हैं कि प्रमंडल स्तर पर आयोजित उमंग 25 के तहत 780 की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसर की सहभागिता रहेगीI प्रमंडल के सभी प्रतिभागियों हेतु रहने, खाने आदि की व्यवस्था महाविद्यालय में किया गया हैI