न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव में पिछले कई घंटे से लापता किशोर का शव गांव के कुएं से बरामद हुआ है। मृतक किशोर की पहचान रहीमपुर गांव निवासी अशोक सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अभिषेक पिछले 13 घंटे से लापता था। जब स्थानीय लोगों की नजर कुएं में उपलाते शव पर पड़ी तो गांव में बात आग की तरह फैल गई। आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के रजासन चौक के पास रखकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन उग्र परिजनों द्वारा आरोपी को पकड़ने की मांग की गई। जिसके बाद प्रशासन को पीछे हटना पड़ा।
तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया अनुज कुमार उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अंजन कुमार द्वारा समझाने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को सड़क जाम मुक्त कराने को राजी कराया। जिसके बाद बिदुपुर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में मृतक किशोर के पिता अशोक सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र को ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुँए में फेंक दिया गया है। इस सम्बंध में उन्होंने दस लोगों को आरोपी भी बनाया है जिसमें उमेश चौरसिया, अवधेश चौधरी, अभिषेक कुमार, दीनानाथ चौधरी, जागा चौधरी, सोनू चौधरी, रिंकू देवी, दिनेश चौधरी, दिलीप चौधरी एवं शिवचंद्र चौधरी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।