
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर के गांधी चौक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर जाम लगने की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से इससे निजात दिलाने हेतु संपर्क भी किया जाता है। वही 20 सूत्री की बैठकों में भी इस पर काफी चर्चा हो चुकी है। इसके बावजूद जाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
फिलहाल दुर्गा पूजा को लेकर भी काफी जाम लग रहा है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठ आराम कर रहे हैं। सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है पैदल चलने वाले लोगों को भी सड़क पर चलना पड़ रहा है जिससे आए दिन राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की स्थिति में आम जनमानस को ही जाम मुक्त कराने का प्रयास करना पड़ता है।
पुलिस प्रशासन कहीं नहीं दिखती जबकि बीच सूत्री की बैठक में भी बिदुपुर गांधी चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं जाम की स्थिति से निजात दिलाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती को लेकर प्रश्न उठाया चुका जा चुका है। इसके बावजूद कोई पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई जो काफी दुखद है। इस संबंध में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा होने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है। पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन को लिखित सूचना दे दी गई थी जिसके बाद भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। इस संबंध में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने कहा कि कई बार बीस सूत्री सदस्यों द्वारा इसको लेकर प्रश्न उठाया गया है और प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है जिसके बाद भी व्यवस्था नहीं कराई गई है जो काफी निंदनीय है। इस पर अगले बैठक में फिर से प्रश्न उठाया जाएगा और आगे कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।
वहीं भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य सरोज कुमार ने कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने हेतु प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए। सड़क किनारे अतिक्रमण को भी मुक्त कराना चाहिए। इसको लेकर कई बार मांगे उठी है मैं खुद बिदुपुर थाना अध्यक्ष से मिलकर फिर से इस पर चर्चा करूंगा और इस पर ठोस कदम उठाने का मांग करूंगा।