
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला के एक कुए से 3 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान ऋषभ कुमार उर्फ टुल्लू कुमार पिता रौशन कुमार पाण्डेय के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ 25 सितम्बर को सुबह से ही अचानक गुम हो गया था
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया पर नहीं मिला। जिसके बाद लगभग 36 घंटे के बाद गांव के ही एक कुंआ से बरामद किया गया है। मृतक दो भाई एवं एक बहन मे यह दूसरे नंबर पर था। मृतक की माँ प्रीति कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुँचे सदर एसडीपीओ 2 गोपाल मंडल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचे और जाँच मे जुट गये।वही मृतक के पिता द्वारा पड़ोस के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया की शव को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।