
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय इन दिनों काफी चर्चे में है। कभी अंचल में अंचलाधिकारी द्वारा किये जा रहे अनियमितताओं के कारण जनप्रतिनिधियों के धरने को लेकर तो कभी प्रखंड कर्मी द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनाने को लेकर पैसे के लेन देन के वीडियो के वायरल होने को लेकर। इसी क्रम में आज दोपहर के बाद फिर से पूरा प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी देखी गई।
निगरानी की टीम द्वारा अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि निगरानी की टीम ने सोमवार को बिदुपुर अंचल कार्यालय में छापेमारी की और 12 हजार रुपए घूस लेते डाटा इंट्री ऑपरेटर को धर दबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक, बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा इंट्री आपरेटर आदित्य कुमार के बारे में निगरानी को शिकायत मिली थी। जांच में निगरानी ने आरोप को सही पाया।
इसके बाद पटना से निगरानी विभाग की टीम वैशाली के बिदुपुर स्थित अंचल कार्यालय पहुंच जाल बिछाया और 12 हजार रूपये लेते डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी डाटा ऑपरेटर ने दाखिल ख़ारिज के नाम पर पीड़ित से पैसों की डिमांड की थी। स्थानीय शैलेंद्र सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि दाखिल खारिज के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार द्वारा 20,000 की मांग की गई है।
आवेदन मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को 12, 000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।