
वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह रविवार को विदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश और चकठकुरसी कुशियारी पंचायत का दौरा कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदी, BLO एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने आवेदन पत्र भी बांटे। बताते चलें कि भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता प्रकाशन से पूर्व मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक मतदाताओं के लिए प्रपत्र भरकर उसके साथ दस्तावेज सहित हर हाल में जुलाई तक अपलोड होना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वोटर लिस्ट को सौ फीसदी शुद्ध बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट का सघन पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया गया है। अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। इससे पहले 26 जुलाई तक बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का फॉर्म बांटे जाएंगे।
वहीं 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति लिया जाएगा। इसके बाद 25 से 27 सितंबर तक दावा और आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा और नए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ बूथ लेबर ऑफिसर की भूमिका में इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि उन्हें अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में घर जा जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की जानकारी देनी है। जिलाधिकारी से कुछ जीविका दीदी ने बताया कि यहां के बहुत सारे मतदाता रोजी रोटी के लिए दूर प्रदेशों में कार्य कर रहे है। इसपर उन्होंने वैसे मतदाताओं से अपील किया कि कम से कम एक दिन के लिए आकर अपना पुनरीक्षण का कार्य करा लें। जिलाधिकारी ने अपने हाथों से दर्जनों मतदाताओं के बीच प्रपत्र के पर्चे बांटे।
वर्षा होने के कारण ज्यादातर पुनरीक्षण कार्य पंचायत भवन में संपन्न किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ डीपीआरओ शालिनी शर्मा, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज , बीपीआरओ अभिषेक पाठक , सीडीपीओ कुमारी मीनाक्षी , बीईओ अरुण कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद यादव, प्रधान सहायक मनीष कुमार, दिलीप कुमार, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के अलावा अन्य कर्मी और संबंधित पंचायत के बीएलओ मौजूद थे। वही पंचायत के जन प्रतिनिधिगण सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।