न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आयोजित प्रथम वार्षिक टेकफेस्ट विजन 25 में 13 प्रकार के तकनीकी आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी आदि से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में चल रहे नवदिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत सभा में उपस्थित जिले के सम्मानित पत्रकारों को मंच पर आमंत्रित कर अंगवस्त्र आदि से प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि समाज, देश तथा दुनिया में धनात्मक एवं ऊर्जावान खबरों को जन-जन तक पहुंचा कर समाज को जागरूक करने में पत्रकार बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान होता है; जिसके लिए आप सम्मान के हकदार हैं।

मीडिया प्रतिनिधियों में दैनिक जागरण से राजेश जी, हिंदुस्तान दैनिक प्रतिनिधि अनिरुद्ध राजा, प्रभात खबर से राजीव कुमार सिंह, वाणीश्री ब्यूरो चीफ एवं द भास्कर टाइम्स से नलिनी भारद्वाज, दैनिक भास्कर से प्रेम कुमार, डिजिटल दैनिक भास्कर से विक्की कुमार; वैशाली बुलेटिन, गरीब दर्शन से विजेंद्र कुमार तथा पब्लिक फर्स्ट आवाज से अभिनव कुमार को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि टेकफेस्ट विजन 25 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने नवीन सृजनात्मक क्षमता के माध्यम से रचनात्मक प्रयास का प्रदर्शन करते हैं। बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित कर क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स सृजित करना है ताकि वह अपने नवीन शोध कार्यों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक के उपयोग से जटिल समस्याओं का आसान निदान दे सकें।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आपने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर अद्भुत क्षमता तब तक सुप्तावस्था में रहती है जब तक कि वह दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से उसको जागाने की कोशिश नहीं करता। जो टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनको पुरस्कार देने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि आपने अपने शक्तियों को पहचान कर सदुपयोग किया। वैसे प्रतिभागी जो उत्कृष्ट प्रदर्शन न कर सके उनको अपने शक्तियों को और अधिक प्रयास से संकल्पता के साथ जगाने की कोशिश करनी चाहिए।

विजन 25 के मेंटर डॉ. रवि रंजन तथा कार्यक्रम संयोजक प्रो. निवेदिता, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. आलोक कुमार आदि के द्वारा बताया गया कि बताया कि कार्यशाला में लगभग 350 छात्र-छात्राओं के द्वारा हिस्सा लिया गया। कुल 13 प्रकार के विज्ञान एवं तकनीकी आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। आपने बताया कि लाइन फॉलोअर में 17, इमेज सॉल्वर में 8, रोबो रस- रेस में 14, हर्डल मेनिया में 12, ट्रिकी सर्किट-प्रोटियस में 17, ऑटोकैड-डिजाइन चैलेंज में 7 और वेब-विजार्ड में 12, कोडिंग कॉन्टेस्ट में 26, द ओपन हार्डवेयर डिजाइन में 7, ट्रस् ब्रिज मेकिंग कंपटीशन में 27, रोबो सक्सर में 14, ई- स्पोर्ट्स में 33 तथा टेक क्विज में 27 टीमों के द्वारा हिस्सा लिया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विजन 25 के भव्य आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट-कोआर्डिनेटर बनाया गया था। सभी स्टूडेंट-कोऑर्डिनेटर को प्रमाण-पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी आदि से सम्मानित किया गया। लाइन फॉलोअर रोबोट प्रतियोगिता में फ्यूजन 4X टीम को प्रथम, टीम ईलाइट को द्वितीय तथा ट्राई कलर टेकीज को तृतीय; मेज सॉल्वर में टीम द घोस्ट को प्रथम, पाथफाइंडर को द्वितीय तथा अभिन्या को तृतीय; हर्डल मेनिया में टीम ईलाइट को प्रथम तथा टीम हनुमान को द्वितीय; रोबो रस प्रतियोगिता में टीम डिफॉल्टर को प्रथम, स्ट्राइकर को द्वितीय तथा टीम पैंथर को तृतीय; वेब विजार्ड प्रतियोगिता में वोट ब्रेकर्स को प्रथम, टीम फ्लेक्स को द्वितीय तथा बगसालवर को तृतीय; कोडिंग प्रतियोगिता में टीम नेप्चून को प्रथम, ब्रो कोड को द्वितीय तथा कोडिंग को तृतीय; द ओपन हार्डवेयर डिजाइन प्रतियोगिता में द एक्सप्लोरर को प्रथम, बिलीवर को द्वितीय तथा प्रोग्रेस चेंजर्स को तृतीय; ट्रस्टाइटंस प्रतियोगिता में जुगाड़ू इंजीनियर को प्रथम, बृज माफिया को द्वितीय तथा मन मन माइंड स्टॉर्म 4 को तृतीय; ट्रिकी सर्किट प्रतियोगिता में लोकी टीम को प्रथम, टीम अश्वत्थामा को द्वितीय तथा चीपचैंप्स को तृतीय; कैट क्रेज प्रतियोगिता में कौशल कुमार को प्रथम, तनु कुमारी एवं सूरज राज को द्वितीय, तथा अंकित कुमार एवं ऋतुराज को तृतीय; टेक क्विज प्रतियोगिता में आकाश मिश्रा एवं आयुष दीप को प्रथम, रोशन कुमार तथा अवनीत अनमोल को द्वितीय एवं मोनू गौरव, अनिशा कुमारी, सौम्या सिंहा एवं सुभाष कुमार को तृतीय; इस्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टीम इंद्रजीत को प्रथम, टीम सिंक को द्वितीय तथा रसर को तृतीय; ईस्पोर्ट्स फ्री फायर प्रतियोगिता में टीम एक्सोफॉर्मल को प्रथम, एक्सगेमर को द्वितीय तथा ब्लडमून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी के अतिरिक्त धनराशि आदि से पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन बीटेक के छात्र प्रकाश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल तथा निर्णायक परिणाम के लिए प्रो. सुयश विक्रम, प्रो. कुमार विमल, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. सुप्रिया, प्रो. प्रिया कुमारी, प्रो. निशांत नीलय, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. उत्तम, प्रो. नेहा चौधरी, प्रो. प्रियंका झा, डॉ. शिवांगी सक्सेना, प्रो. अजीत कुमार, डॉ. तृप्ता, प्रो. अजीत दास, प्रो. अभिषेक कुमार, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. अपर्णा, प्रो. इरफानुल हक, प्रो. आलोक कुमार आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थी।
