
oplus_2097152
न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री न्यूज़। बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ से बचाव सहित आपदा – प्रबंधन को लेकर जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पानी में डूबने से बचाव से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी की देखरेख में प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु एसडीआरएफ वैशाली हाजीपुर पटना(बिहटा) से आये एसआई राकेश रमन, सीटी धीरज कुमार, ब्रह्मा कुमार चौधरी, अक्षय कुमार, गुलाब यादव द्वारा बताया गया कि कैसे डूबते व्यक्ति को बचाया जाए। निकालने पर कैसे प्राथमिक उपचार किया जाए। वहीं बाढ़ आपदा के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने आपदा से बचने व आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के लिए अपनाए जानें वाले विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। साथ हीं साथ बारिश के दिनों में बिजली से कैसे बचा जाए इसके बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि अगर वर्षा के दिनों में खेतों में बुआई करनी है तो पहले लंबे बांस मद साइकिल का रिम बांधकर और उसमें तार लगाकर खेत मे गाड़ दे जिससे बिजली सड़ बचाब हो सकता है। वहीं उकड़ू बनकर खेत के मेढ़ पर बैठने की सलाह दी। इस मौके पर अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने आमलोगों से बाढ़ के समय बिना काम के पानी वाले इलाके में नहीं जाने, वर्षा में न निकलने, बच्चों को नदी तालाब में अकेले न जाने देने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान बिससूत्री उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, अंचलकर्मी, शिक्षक, छात्र छात्राओं के अलावा गोताखोर सहित अन्य लोग मौजूद थे।