सहरसा
न्यूज डेस्क बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अंतर्गत 75- सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कहरा प्रखंड में स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय मे गुरुवार को संजय कुमार निराला,वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त सहरसा एव वैभव कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए सहरसा के द्वारा बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान का क्रियान्वयन किया गया।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए संजय कुमार निराला वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त सहरसा के द्वारा कहा गया कि आप सब अपने अपने घर ,पड़ोसियों एवं अपने अपने गांव में आम लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम करके एक अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभा सकते है।
इसी क्रम में वैभव कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए के द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया एवं कहा गया कि आप हमारे देश के मजबूत लोकतंत्र के आगामी मतदाता है।आप सब मत के महत्व को समझते हुए लोकतंत्र के होने वाले महापर्व मे सम्मिलित होने हेतु आम नागरिक को जरूर जागरूक करें साथ ही श्री वैभव कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,के द्वारा छात्राओं के बीच ELC(Electoral literacy club)का गठन किया गया तथा विद्यालय में voter awareness forum का भी गठन किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग के अभिषेक,किशोर कुमार, चंद्रभाल , विकास भारती,प्रणव प्रेम,अमित कुमार,प्रिंस गौरव,परमेश्वर, आशुतोष,तथा विद्यालय के सभी शिक्षक,एवं छात्रों मौजूद रहे।