न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर थाना के कन्या मध्य विद्यालय बिदुपुर बाजार के स्मार्ट कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीते गुरुवार की देर रात प्रोजेक्टर सहित पंखे चोरी कर फरार हो गए।
शुक्रवार को जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार विद्यालय पहुंचे तो स्मार्ट कक्ष का ताला टूटा पाया और प्रोजेक्टर आदि सामान गायब था। उन्होंने आस पड़ोस के लोगो को बुलाया और खोजबीन की। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस विद्यालय में चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है ।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बिदुपुर थाना में लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है की स्मार्ट कक्ष के ताला तोड़कर चोरों ने प्रोजेक्टर सहित दो पंखे की चोरी कर लिया। वही बॉक्स से सीपीयू, यूपीएस एवं स्पीकर बाहर निकाला हुआ था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस से उचित कारवाई करने की मांग की।