न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। “गीत गाता चल” कार्यक्रम में मचा गीत संगीत और नृत्य की धूम। मौका था साकेत विहार चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा आयोजित “गीत गाता चल” कार्यक्रम का जहां स्थानीय अम्बा बैंन्क्वेट हॉल में परिवार के साथ संगीत प्रेमियों की खचाखच भीड़ के बीच फिल्मी गानों, कथक नृत्य एवं शास्त्रीय संगीत के सुरों में लोग गोते लगाते रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत डा० निर्मला सक्सेना द्वारा गणेश वंदना से किया गया। पायल सिन्हा तथा विजय श्रीवास्तव द्वारा गाये गीत “मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता” ने सभी को झकझोर कर रख दिया। वहीं मास्टर तशक श्रीवास्तव, सुनील वर्मा ने ” चला जाता हूँ किसी की धुन में ” गाना गा कर किशोर कुमार की याद दिला दिया। सुशील वर्मा तथा विजय श्रीवास्तव ने “बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा” गाना गा कर माहौल में दोस्ताना रंग भर दिया। रानू सक्सेना के भोजपुरी गीत पर लोग नाचने को मज़बूर दिखें।
साकेत विहार चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष डा० सुशील कुमार वर्मा ने बताया यह सौभाग्य की बात है कि हमारे समिति में ही ऐसे ऐसे कलाकार हैं कि ऐसे कार्यक्रम के लिए बाहर से कलाकार लाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
कार्यक्रम को सजाने में दिलीप कुमार, आदित्य कुमार, संजीव कुमार, संतोष श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, सोनल सिन्हा, किरण कुमारी, रंजना वर्मा, अर्चना वर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का बहुत ही योगदान रहा।