न्यूज़ डेस्क, वैशाली। सीआरसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महनार के तत्वाधान में टी एल एम (टिचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ अहिल्या कुमारी, संचालक मुकेश कुमार सिंह तथा समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मेला में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए, जिनमें मध्य विद्यालय महनार बालक की अंजुम प्रवीण, देशराजपुर मध्य विद्यालय के राजेश प्रसाद सिंह व सागर कुमार, प्राथमिक विद्यालय इशाहकपुर बालिका के संजीत कुमार, फतेहपुर दक्षिणी की लक्ष्मी कुमारी, फतेहपुर कमाली की चंचला कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय के निक हट प्रवीण, शिक्षा सेवक ललन राउत सहित मध्य विद्यालय महनार बालक के राजेश, अनु रुचि और अंशु प्रिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीईओ अहिल्या कुमारी ने एक-एक प्रोजेक्ट का बारीकी से निरीक्षण किया और शिक्षकों से उनके शैक्षणिक महत्व तथा प्रयोग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। समन्वयक सह एचएम, मध्य विद्यालय महनार बालक, कृष्ण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा भी की।
मेले में सौर ऊर्जा वाहन, गणितीय प्रोजेक्ट, बढ़ते एवं घटते क्रम को दर्शाते आकर्षक चार्ट सहित कई नवाचारपूर्ण शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शित की गई।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान – मध्य विद्यालय महनार बालक
द्वितीय स्थान – मध्य विद्यालय देशराजपुर
तृतीय स्थान – प्राथमिक विद्यालय उर्दू
टी एल एम मेला शिक्षकों के लिए रचनात्मकता और नवाचार को साझा करने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
