
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। वैशाली और बिहार के अन्य जिलों से प्रमुख खबरें #headlinesnews #latestnews #biharnews
बिदुपुर अंतर्गत बाजीतपुर सैदात पंचायत के पंचायत कार्यालय पर पंचायत कुतुबपुर और बाजीतपुर के सभी मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत अनुरक्षक को mGram seva एप्प के माध्यम से उपभोक्ता शुल्क वसूली, आय -व्यय पंजी को संधारण हेतु आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत )के वरीय अधिकारी ज्ञानेश सिंह के द्वारा एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण दिया गया है। इस मौके पर पंचायत के सभी अनुरक्षक के साथ साथ तकनिकी सहायक राधाकृष्ण, अमोद कुमार, शिव कुमार पासवान और अन्नू भारती उपस्थित रहें।