न्यूज़ डेस्क बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों मे 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख फूलकुमारी देवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रेखा, चकबंदी कार्यालय में अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरूण कुमार, बीआरसी भवन में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सविता कुमारी, बाल परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ मीनाक्षी ने झंडोत्तोलन किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी सविता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा , बीपीआरओ अभिषेक पाठक, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, प्रखंड के कर्मी और कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर शिवसागर विद्या मंदिर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक आभास सौरव, रामनंदन उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापिक श्रीमती नीलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर में प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, रहिमापुर पंचायत में मुखिया अनिता कुमारी, खानपुर पकड़ी में मुखिया सोमा कुमारी, दिलावरपुर गोवर्धन में अंजु सिंह , रजासन में अनुज कुमार उर्फ मुन्ना, माईल में मुखिया स्वीटी कुमारी, अमेर में रामजतन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में भी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया जिसके बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।