
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में प्राचार्य के निर्देशानुसार टेक्निकल एंड इन्नोवेटिव क्लब के नेतृत्व में प्रथम वार्षिक टेकफेस्ट विजन 25 का सफल आयोजन शनिवार को आरंभ कर रविवार को संपन्न किया गया। विजन 25 का शुभारंभ तृतीयतल स्थित मल्टीपरपज हॉल में मुख्य अतिथि, मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा; महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार, कार्यक्रम के मेंटर डॉ. रवि रंजन, प्रो. मुकेश कुमार तथा महाविद्यालय के अन्य फैकल्टीज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि टेकफेस्ट विजन 25 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने नवीन सृजनात्मक क्षमता के माध्यम से रचनात्मक प्रयास का प्रदर्शन करते हैं। बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित कर क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स सृजित करना है ताकि वह अपने नवीन शोध कार्यों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक के उपयोग से जटिल समस्याओं का आसान निदान दे सकें। दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फैकेल्टीज, छात्र-छात्राओं एवं तकनीकी सहायकों का प्राचार्य के द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. झा के द्वारा अपने संबोधन में महाविद्यालय के इस भव्य आयोजन के लिए प्राचार्य, फैकेल्टीज तथा छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की गई
विजन 25 के मेंटर डॉ. रवि रंजन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 350 छात्र-छात्राओं के द्वारा हिस्सा लिया गया। कुल 13 प्रकार के विज्ञान एवं तकनीकी आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। आपने बताया कि लाइन फॉलोअर में 17, इमेज सॉल्वर में 8, रोबो रस- रेस में 14, हर्डल मेनिया में 12, ट्रिकी सर्किट-प्रोटियस में 17, ऑटोकैड-डिजाइन चैलेंज में 7 और वेब-विजार्ड में 12, कोडिंग कॉन्टेस्ट में 26, द ओपन हार्डवेयर डिजाइन में 7, ट्रस् ब्रिज मेकिंग कंपटीशन में 27, रोबो सक्सर में 14, ई- स्पोर्ट्स में 33 तथा टेक क्विज में 27 टीमों के द्वारा हिस्सा लिया गया। प्रत्येक टीम में अधिकतम चार प्रतिभागियों को शामिल किया गया।
विजन 25 के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. विवेक कुमार बताते हैं कि इस रचनात्मकता से भरे वैज्ञानिक कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रो. निवेदिता सिंह, प्रो. कुमार अभिनव, प्रो. मनोज कुमार शाह, प्रो. अनरूध शांडिल्य, प्रो. नारायण, प्रो. गरिमा, प्रो. दानिश अब्बास एवं डॉ. गणेश कुमार ठाकुर को फैकल्टी-कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विजन 25 के भव्य आयोजन के लिए प्राचार्य के कार्यालय आदेश के द्वारा छात्र-छात्राओं, यथा आर्यन राज, प्रबल कुमार, मौसम पटेल, विवेक कुमार, शिवम कुमार सिंह, आशुतोष कांत, अवनीत अनमोल, रोहन कुमार, आकाश मिश्रा, हर्ष कुमार, इशांक राज, अभिजीत नारायण, अमन कुमार, आरोह मिश्रा, कृष्णा कुमार, हर्षिता कुमारी, सुमित कुमार शर्मा, प्रार्थना, श्वेता कुमारी, बिट्टू कुमार, संतोष पासवान, विजया श्रीवास्तव, ऋषिका रंजन तथा निशा कुमारी को स्टूडेंट-कोआर्डिनेटर बनाया गया था। कार्यक्रम के सफल तथा निर्णायक परिणाम के लिए प्रो. सुयश विक्रम, प्रो. कुमार विमल, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. सुप्रिया, प्रो. प्रिया कुमारी, प्रो. निशांत नीलय, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. उत्तम, प्रो. नेहा चौधरी, प्रो. प्रियंका झा, डॉ. शिवांगी सक्सेना, प्रो. अजीत कुमार, डॉ. तृप्ता, प्रो. अजीत दास, प्रो. अभिषेक कुमार, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. अपर्णा, प्रो. इरफानुल हक, प्रो. आलोक कुमार आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थी।