
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिले के हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग स्थित सुभई चौक से पहले रंगीला चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी है वही कई लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है। जिसमें दो हाइवा, एक बोलेरो और एक सीएनजी ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो का सीएनजी टैंक फट गया।
फटने से टेम्पो में आग लगा जिससे सवार यात्री और चालक समेत कई लोग झुलस गए। हादसे में दोनों हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक खलासी की भी मौत की आशंका जतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना पर 3 दमकल की टीम पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना की खबर मिलते हीं एसडीएम और एसडीपीओ सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाजीपुर-महुआ मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।