वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर (वैशाली)।
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के समीप हाजीपुर–जंदाहा मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पूजा फैमिली होटल के सामने अनियंत्रित ट्रक ने हुंडई वेन्यू कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार की रात करीब 2:00 बजे हुई। पटना से मधेपुरा के सिंघेश्वर जा रहे हुंडई वेन्यू कार सवार युवकों को जंदाहा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।
हादसे में घायल युवकों की पहचान मो. सद्दाम हुसैन, निवासी सुखासन, मधेपुरा एवं मो. रागिब रहमानी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पहले इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कार सवार युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक पटना से मधेपुरा जा रहे थे, तभी अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल ट्रक का नंबर BR-27G-6358 है। सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।
